SBI Clerk 2023: बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने क्लर्क के 8283 पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 7 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है.
योग्यता और आयु सीमा-
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क-
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना है.
आवेदन कैसे करें-
आधिकारिक वेबसाइट - sbi.co.in पर जाएं. होम पेज एसबीआई (SBI) क्लर्क भर्ती 2023 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें. आवेदन करने के लिए विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. आवेदन पत्र भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और साथ ही इसका एक प्रिंटआउट लें.