CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस (Bihar Police) में शामिल होने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. केन्द्रीय चयन आयोग (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत 21391 कॉन्स्टेबलों की भर्ती की जाएगी. बिहार पुलिस में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार 20 जून से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को सीएसबीसी की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई 2023 है.
JDU Leader: जेडीयू नेता ने क्यों कहा 'दाऊद' को भारत का बेटा? जानिए पूरी खबर
कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों का इंटर पास होना अनिवार्य है. भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के पुरुषों और महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है. वहीं, अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी जाएगी. बात करें सैलरी की तो..कॉन्स्टेबल भर्ती पद के लिए वेतनमान- 21,700 - 69,100 रुपये प्रतिमाह है . बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेंगे, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद फाइनल सेलेक्शन होगा.