Job News: बिहार के मोतिहारी जिले (Motihari, Bihar) में 26 मई को रोजगार मेला (Rozgar mela) लगने जा रहा है. इस मेले में करीब 800 लोगों को नौकरियां दी जाएंगी. इसके लिए कई प्राइवेट सेक्टर (private sector) की 10 कंपनियां शामिल होंगी. इस मेले में डाटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंटेंट, क्रेडिट ऑफिसर ट्रेनी, सेल्स एक्सक्यूटिव और ऑफिस स्टाफ के लिए नौकरियां होंगी. मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट और ITI पास उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं. नौकरी की चाह रखने वालों की उम्र 18 से 35 साल के बीच की होनी चाहिए.
News 18 की खबर के मुताबिक जॉब कैंप में हिस्सा लेने वाली कंपनियों में प्रमुख रूप से Utkarsh Small Finance Bank, Sri RC Enterprises Motihari, Big Basket, SPHC Pvt. Ltd शामिल है.