Bihar 10th Board Results: बिहार बोर्ड मैट्रिक नतीजे जारी हो चुके हैं. एग्जाम नतीजों में मोहम्मद रुमान असरफ ने 489 अंकों के साथ पहली पोजिशन हासिल की है. राज्य में इस साल का पास प्रतिशत 81.04% रहा. असरफ के बाद नम्रता कुमारी (486 अंक), ज्ञानी अनुपमा (486 अंक), संजू कुमारी (484 अंक) हैं.
बिहार में नतीजों के बाद टॉपर्स को राज्य बोर्ड की ओर से कई तरह इनाम भी मिलते हैं. स्टूडेंट्स को लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाता है और उनकी हौसला अफजाई की जाती है. आइए जानते हैं कि पोजिशन के हिसाब से टॉपर्स को क्या मिलता है?
Bihar Board 1st Rank Topper- 1 लाख रुपये, लैपटॉप, मेडल
Bihar Board 2nd Rank Topper- 75,000 रुपये, लैपटॉप, मेडल
Bihar Board 3rd Rank Topper- 50,000 रुपये, लैपटॉप, मेडल
ये भी देखें- Bihar Board 10th Result 2023: बिहार में 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी, यहां चेक करें रिजल्ट्स