Bharat Heavy Electrical Limited 2023: हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने सुपरवाइजर ट्रेनी के 75 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 25 अक्टूबर से शुरू होगा. एलिजिबल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bhel.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर तय की गई है.
कंपनी द्वारा जारी की गई पोस्ट के अनुसार, सुपरवाइजर ट्रेनी के पदों पर 18 से लेकर 27 साल के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसमें भी आयु में छूट राज्य सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी. फीस की बात करें तो जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस या फिर एससी, एसटी हर वर्ग के लिए निःशुल्क है.
आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, या इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है. बता दें कि जॉब की टिन्योर 10 साल की है.
इसे भी पढ़ें- Sarkari Naukari: सब इंस्पेक्टर के पद पर निकली भर्ती, 1 लाख तक है सैलरी, जल्दी कर दें अप्लाई
इसके अलावा प्रॉसेस की बात करें तो पहले रिटेन, फिर स्कील टेस्ट, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद ही नौकरी मिलेगी. एग्जाम की डेटी एग्जाम सेंटर की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगी. जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहें वे https://careers.bhel.in/bhel/jsp/ पर जाकर जॉब से जुड़ी सारी डिटेल्स पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.