ASRB ARS Exam 2023: अगर आपकी रुचि कृषि के रिसर्च में हैं और आपने एग्रीकल्चर विषय में पीएचडी की है तो ये खुशखबरी आपके लिए है. दरअसल कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (Agricultural Scientists Recruitment Board) ने 368 कृषि वैज्ञानिकों की वैकेंसी निकाली है. इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसके अंतर्गत प्रिंसिपल साइंटिस्ट (Principal Scientist) के 80 पद और सीनियर साइंटिस्ट (Senior Scientist) के 288 पद शामिल हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर देख सकते हैं. प्रिंसिपल साइंटिस्ट के लिए अधिकतम उम्र 52 साल जबकि सीनियर साइंटिस्ट के लिए 47 साल रखा गया है. सीनियर साइंटिस्ट के लिए 8 साल का अनुभव भी जरूरी है. अगर आपने इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटल जैसे विषय के प्रोफेसर रहे हैं तो आप भी अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. उम्मीदवार 30 अगस्त से 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
प्रिंसिपल साइंटिस्ट -80 पद
सीनियर साइंटिस्ट- 288 पद
आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जाएं
प्रिंसिपल साइंटिस्ट- 52 साल
सीनियर साइंटिस्ट- 47 साल
प्रिंसिपल साइंटिस्ट की सैलरी 1,44,200 – 2,18,200/- प्रतिमाह
सीनियर साइंटिस्ट : 1,31,400 – 2,17,100/- प्रतिमाह
आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जाएं
Agricultural Research Service (ARS) - 2023 पर क्लिक करें
अपना नाम, योग्यता और बाकी जानकारी भरें
अगर अनारक्षित हैं तो 1500 रुपए जमा करें
रजिस्ट्रेशन होने के बाद फोटो ले लें