Government Jobs: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट recruitment-e2@gov.in पर आवेदन पत्र, सीवी और जरूरी दस्तावेज मांगे हैं. नोटिफिकेशन जारी होने के 21 दिन के अंदर कैंडिडेट्स को ई-मेल के लिए दस्तावेज भेजने होंगे.
इन पदों पर निकाली भर्ती
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने यंग प्रोफेशनल्स, एसोसिएट्स, कंसल्टेंट्स और सीनियर कंसल्टेंट्स के पदों के लिए भर्ती निकाली है. कुल पदों में से यंग प्रोफेशनल के 20, एसोसिएट के 12, कंसलटेंट के 21 और सीनियर कंसलटेंट के लिए 14 पद हैं. चयनित अभ्यर्थियों को अनुबंध (Contract) के आधार पर रखा जाएगा.
इस भर्ती के लिए उम्र
इस भर्ती के लिए अलग-अलग पद के लिए उम्र सीमा अलग रखी गई है. यंग प्रोफेशनल के लिए 35 वर्ष, एसोसिएट के लिए 45 वर्ष, कंसलटेंट के लिए के लिए 50 वर्ष और सीनियर कंसलटेंट के लिए 65 साल है.
सैलरी
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की तरफ से निकाली गई इस भर्ती के लिए सैलरी की बात करें, तो यंग प्रोफेशनल के लिए 60 हजार रुपए रुपये, एसोसिएट के लिए 1 लाख 45 हजार रुपए, कंसलटेंट के लिए 2 लाख 65 हजार रुपए और सीनियर कंसलटेंट के लिए 3 लाख 30 हजार रुपए प्रति माह तनख्वा रखी गई है.