New Education Policy 2023: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर हैं. शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. ऐसा शिक्षा मंत्रालय के नए पाठ्यक्रम (New Education Policy) के तहत होगा.
साथ ही कक्षा 11वीं और 12वीं में विद्यार्थियों (Students) को दो भाषाओं की स्टडी करनी होगी. शिक्षा मंत्रालय के नए पाठ्यक्रम के खाके के तहत कक्षा 11 और 12 के छात्र-छात्राओं को दो भाषाओं का अध्ययन करना होगा, इनमें से कम से कम एक भाषा भारतीय होनी चाहिए.
यही नहीं छात्र-छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ अंक बरकरार रखने की इजाजत होगी. यानि कि छात्रों की जिन विषय की तैयारी है, वो उसकी परीक्षा दे सकेंगे. शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, नए पाठ्यक्रम के तहत बोर्ड परीक्षाएं महीनों की कोचिंग और रट्टा लगाने की क्षमता के मुकाबले छात्र-छात्राओं की समझ के स्तर पर उनका मूल्यांकन करेंगी. नये पाठ्यक्रम ढांचे के तहत कक्षा 11 और 12 में विषयों का चयन 'स्ट्रीम' तक सीमित नहीं रहेगा, छात्र-छात्राओं को पसंद का विषय चुनने की आजादी मिलेगी.
यहां भी क्लिक करें: Chandrayaan-3 Landing: आखिर क्यों 23 अगस्त को ही चंद्रयान-3 की लैडिंग के लिए चुना, जानिए वजह
शिक्षा मंत्रालय के नये पाठ्यक्रम ढांचे के तहत कक्षाओं में पाठ्य पुस्तकों को 'कवर' करने की मौजूदा प्रथा से बचा जाएगा, पाठ्य पुस्तकों की कीमतों में कमी लाई जाएगी. नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुसार नए पाठ्यक्रम का खाका तैयार हो गया है और 2024 के शैक्षणिक सत्र के लिए पाठ्य पुस्तकें तैयार की जाएंगी.