Nikhil Kamath: अपनी आधी संपत्ति दान करेंगे निखिल कामथ, द गिविंग प्लेज में शामिल होने वाले चौथे भारतीय

Updated : Jun 07, 2023 17:32
|
Editorji News Desk

Zerodha cofounder Nikhil Kamath: ब्रोकरेज फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामथ अपनी आधी दौलत (50%) दान करने वाले हैं. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार निखिल कामथ वारेन वफे (Warren Buffet), मेलिंडा फ्रेंच गेट्स और बिल गेट्स (Bill Gates) की ‘द गिविंग प्लेज’ (The Giving Pledge) मुहिम में शामिल हुए हैं. अजीम प्रेमजी (Azim Premji), किरण मजूमदार-शॉ, रोहिणी और नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) के बाद निखिल कामथ इसमें शामिल होने वाले चौथे और सबसे कम उम्र के भारतीय हैं.

फोर्ब्स के मुताबिक, कामथ की कुल संपत्ति करीब 3.45 अरब डॉलर है. निखिल कामथ की इस डोनेशन अमाउंट को जलवायु परिवर्तन, एनर्जी, एजुकेशन और हेल्थ जैसे सेक्टर में खर्च किया जाएगा. 

वित्त वर्ष 2021-2022 में कामथ ने अपना दान 300 फीसदी बढ़ाकर 100 करोड़ रुपए कर दिया था. एडलगिव-हुरुन इंडिया फिलनथ्रॉपी लिस्ट 2022 के अनुसार इसके चलते वे भारत में नौवें सबसे बड़े दानदाता बन गए. द गिविंग प्लेज मुहिम में अब तक 29 देशों के 241 अरबपति शामिल हो चुके हैं.  

शतरंज के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई

निखिल कामथ ने अपना करियर कॉल सेंटर में काम करके शुरू किया जहां उन्हें 8,000 रुपए की सैलरी मिलती थी. कामथ ने प्रोफेशनल शतरंज के लिए अपनी पढ़ाई नौंवी कक्षा में ही छोड़ दी थी. बता दें कि कामथ ने साल 2002 में अंडर-16 लेवल इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत को रिप्रजेंट भी किया. 

 

 

Zerodha

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study