WPI Inflation August 2023: अगस्त महीने के थोक महंगाई दर (WPI) के आंकडे जारी कर दिए गए हैं. अगस्त में थोक महंगाई दर बढ़कर -0.52% पर पहुंच गई है. जुलाई में ये -1.36% रही थी. हालांकि ये लगातार पांचवां महीना है जब थोक महंगाई निगेटिव ज़ोन में रही है.
अगस्त में खाने पीने की चीजें सस्ती होने से खाद्य महंगाई दर में गिरावट आई है जिसका असर थोक महंगाई दर के आंकड़ों पर भी देखा गया है. खाद्य महंगाई दर अगस्त में 7.75% पर है जो कि जुलाई में 5.62% थी.
ये भी पढ़ें: अब अमेज़न पर नहीं चलेगा 2000 रुपए का नोट, इस दिन से नया नियम होगा लागू
बता दें कि इससे पहले अगस्त में रिटेल महंगाई (Retail Inflation) में भी गिरावट दर्ज की गई थी जो कि इस 6.83% पर रही. इससे पहले जुलाई में ये 7.44% पर थी. हालांकि, महंगाई दर अभी भी RBI के 6% की ऊपरी टॉलरेंस लिमिट से ज्यादा ही है.
थोक महंगाई दर में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की हिस्सेदारी 63.75%, प्राइमरी आर्टिकल जैसे फूड 20.02% और फ्यूल एंड पावर की 14.23% होती है. वहीं, रिटेल महंगाई में फूड और प्रोडक्ट की भागीदारी 45.86%, हाउसिंग की 10.07% और कपड़े की 6.53% , साथ ही फ्यूल सहित अन्य आइटम की भी भागीदारी होती है.
ये भी पढ़ें: जुलाई में -1.36 फीसदी रही थोक महंगाई, तीन महीने की गिरावट के बाद हुई बढ़ोतरी