World Bank New President: भारतीय मूल के अजयपाल सिंह बंगा (Ajaypal Singh Banga) वर्ल्ड बैंकके नए अध्यक्ष चुने गए हैं. अजय को 5 साल के कार्यकाल के लिए World Bank का चीफ बनाया जाएगा. 2 जून को बंगा डेविड मालपास (David Malpass) की जगह लेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने उन्हें इस पद के लिए नॉमिनेट किया था. बंगा अमेरिकन रेड क्रॉस, क्रॉफ्ट फूड्स और डाउ इंक के बोर्ड में भी सेवाएं दे चुके हैं.
मास्टरकार्ड इंक के पूर्व CEO अजय बंगा का जन्म पुणे में हुआ था. उनका परिवार मूल रूप से पंजाब के जालंधर का रहने वाला है. इनके पिता सेना में ऑफिसर थे.