WPI Inflation: देशभर में रिटेल महंगाई के बाद अब थोक महंगाई दर (WPI) में भी कमी आई है. मार्च 2023 में थोक महंगाई दर घटकर 1.34 फीसदी पर आ गई है. फरवरी 2023 में यह दर 3.85 फीसदी थी. यह दर 29 महीने में सबसे कम है.
सरकार के मुताबिक, थोक महंगाई दर में इस गिरावट की प्रमुख वजह क्रूड पेट्रोलियम, नेचुरल गैस, खाने- पीने के सामान, मिनरल्स, टेक्सटाइल, रबर, पेपर और प्लास्टिक प्रोडक्ट की कीमतों का कम होना है. बता दें कि ये लगातार 10वां महीना है जब थोक महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. कुछ ही दिनों पहले जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2023 में रिटेल महंगाई (Retail Inflation) भी घटकर 5.66 फीसदी दर्ज की गई थी.