आम तौर पर आम निवेशक सोने में निवेश (investing in gold) को बेहतर मानता है लेकिन बदली परिस्थितियों में निवेशक अब अपने पोर्टफोलियो में चांदी को जोड़ने पर भी विचार कर सकते हैं. दरअसल सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ चांदी की मांग (demand for silver) भी तेजी देखी जा रही है...
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार रिटर्न के मामले में चांदी बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है. आकड़ों पर निगाह डालें तो इस साल की शुरुआत से अब तक चांदी ने 61 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न (great returns) दिया है. इसी अवधि में सोने ने करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें : Prayagraj News: अतीक अहमद के दफ्तर में जगह-जगह खून के धब्बे और मौके से चाकू भी बरामद
इस साल यानी 2023 में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में लगभग 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि चांदी की कीमतों (silver prices) में तेजी अधिक समय तक बनी रह सकती है. ET की ही रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले वक्त में सोने की कीमतों में वृद्धि के साथ, चांदी की मांग में तेजी देखी जा सकती है, जिससे कीमतों में लगभग 20% की वृद्धि हो सकती है.
दरअसल भारत भारत चांदी का दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता (largest consumer) है, और अपनी आवश्यकता का 90% यानी करीब 9 हजार 500 टन आयात करता है. इस उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि आपूर्ति घटने से यहीं कीमतें स्थिर रह सकती हैं.