Whatsapp New Edit Message Feature: वॉट्सऐप पर जल्दबाजी में टेक्स्ट करते वक्त कुछ गलत टाइप हो जाता है तो मैसेज डिलीट करना पड़ता है और दोबारा मैसेज भेजना पड़ता है. लेकिन अब यूजर्स गलत या अधूरे भेजे गए मैसेज को एडिट कर पायेंगे. वॉट्सऐप ने खुद एक वीडियो पोस्ट कर इस फीचर की जानकारी शेयर की है. वॉट्सऐप ने अभी ये नहीं बताया है कि फीचर का नाम क्या होगा और ये कैसे काम करेगा.
वेबसाइट Wabetainfo (जो कि Whtasapp के नए फीचर्स पर नजर रखती है), ने कुछ समय पहले ये जानकारी शेयर की थी कि यूजर्स सेंड किए हुए मैसेज को अगले 15 मिनट तक एडिट कर पाएंगे. इस टाइम लिमिट के खत्म हो जाने के बाद कोई भी मैसेज एडिट नहीं हो पाएगा.
फिलहाल वॉट्सऐप का एडिट मैसेज का फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स को IOS और एंड्रॉइड पर मिलना शुरू हुआ है. जल्द ही ये फीचर सभी लोगों के लिए शुरू किया जाएगा.