दिग्गज मसाला कंपनी MDH के बिकने की खबरों को कंपनी के चेयरमैन राजीव गुलाटी ने अफवाह बताया है. MDH Spices के चेयरमैन राजीव गुलाटी ने ट्विटर पर कंपनी के बिकने की खबरों को अफवाह करार देते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है.
राजीव गुलाटी ने कहा कि, ये खबर पूरी तरह झूठी, मनगढ़ंत और निराधार हैं. MDH प्राइवेट लिमिटेड एक विरासत है जिसे महाशय चुन्नी लाल और महाशय धर्मपाल ने अपने पूरे जीवन में बनाया है. हम उस विरासत को पूरे दिल से आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस तरह की अफवाहों पर भरोसा न करें.
बता दें कि, कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि MDH मासाला कंपनी बिकने जा रही है, और इसे खरीदने की दौड़ में HUL सहित कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price Hike: लगातार दूसरे दिन बढ़े रेट, आपके शहर में इस कीमत में मिल रहा है Petrol-Diesel