US Fed Rate Hike: बैंकिंग संकट और महंगाई (Inflation) से मुकाबला करने के लिए अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व (Federal Reserve) ने एक बार फिर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. इस बार ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स (25 bps) का इजाफा किया गया है, जिसके बाद फेड रेट अब 5 फीसदी से 5.25 फीसदी तक पहुंच गई है. इस बढ़ोतरी के बाद अमेरिका में ब्याज दर बढ़कर 16 साल के हाई लेवल पर पहुंच गई है. बता दें कि यह लगातार 10वीं बार है जब फेड ने अपनी दरें बढ़ाई हैं.