Unemployment Allowance in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का 1,21,500 करोड़ रुपये का सालाना बजट पेश किया. बजट में राज्य के बेरोजगार युवाओं को 2,500 रुपये का मासिक भत्ता देने की घोषणा गई है. बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, होम गार्ड, ग्राम कोटवारों के मानदेय में भी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया.
कांग्रेस सरकार ने चुनावी साल में युवाओं, किसानों, मजदूरों, महिलाओं और कर्मचारियों को साधने की कोशिश की है. योजना के तहत 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं पास कर चुके बेरोजगार युवा, जिनके परिवार की सालाना आमदनी ₹2.50 लाख से कम होगी, उन्हें 2,500 रुपये हर महीने का भत्ता दिया जाएगा.’
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मासिक मानदेय क्रमश: 6,500 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये और 3,250 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये प्रतिमाह किया जायेगा. इसी तरह ‘छोटे’ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 4,500 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये मानदेय दिया जायेगा.
ये भी देखें- Chhattisgarh News: झारखंड के विधायक छत्तीसगढ़ पहुंचे तो बौखलाई BJP, कहा- प्रदेश अय्याशी का अड्डा नहीं