Tesla के मालिक Elon Musk के Twitter खरीदे जाने के बाद, कंपनी के भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.
मीडिया में चल रही कई सारी अटकलों के मुताबिक Twitter के CEO पराग अग्रवाल की कंपनी से छुट्टी तय मानी जा रही है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने रिसर्च फर्म इक्विलर के हवाले से खबर दी है कि, अगर ट्विटर से 12 महीने के अंदर अग्रवाल को बाहर किया जाता है, तो एलोन मस्क को उन्हें 42 मिलियन डॉलर यानी लगभग 321.76 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देनी होगी.
यह भी पढ़ें: Elon Musk के मालिक बनने के बाद पूरी तरह बदल जाएगा Twitter
ऐसा इसलिए है क्योंकि, कंपनी की तरफ से अग्रवाल के मूल वेतन के साथ, इस तरह की सुविधाएं भी दी गई हैं. हालांकि अग्रवाल ने इस तरह की खबरों पर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया जाहिर नही की है.
मस्क के द्वारा ट्विटर को खरीदे जाने के बाद अग्रवाल ने एक ट्वीट भी किया था जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
बता दें कि मस्क के ट्विटर खरीदे जाने के बाद, अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, कंपनी का भविष्य अब अनिश्चित हो गया है. IIT बॉम्बे के स्टूडेंट रहे पराग अग्रवाल को पिछले साल नवंबर में हो ट्विटर का CEO बनाया गया था. इससे पहले वे ट्विटर में चीफ टेक्निकल ऑफिसर की हैसियत से काम कर रहे थे.