वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने साल 2022 में कमाल कर ही दिया है. कंपनी ने पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा कारें साल 2022 में बेची हैं. पिछले कैलेंडर वर्ष में कंपनी ने कुल 1,60,357 यूनिट्स बेची हैं और यह संख्या 2021 में बिकी 1,30,768 यूनिट्स से 23 फीसदी ज्यादा हैं.
बता दें कि विक्रम किर्लोस्कर के निधन के बाद किर्लोस्कर समूह ने उनकी इकलौती बेटी मानसी टाटा (Mansi Tata) के हाथों में कंपनी की कमान सौंपी थी. मानसी की शादी रतन टाटा के सौतेल भाई नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा से हुई है.
यहां भी क्लिक करें: GST Data: दिसंबर 2022 में बंपर जीएसटी कलेक्शन, 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खजाने में हुए जमा