Top Business News:PM Modi ने कहा 5G से इकोनॉमी को मिलेंगे 450 अरब डॉलर, फिर बढ़ेंगे Petrol-Diesel के दाम

Updated : May 17, 2022 16:25
|
Editorji News Desk

Inflation Hike: महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अप्रेल में थोक महंगाई दर पहुंची 15% से ऊपर
आम लोगों के ऊपर महंगाई की मार कम होने का नाम नहीं ले रही है. खुदरा महंगाई (Retail Inflation) के 8 साल के उच्च स्तर पर पहुंच जाने के बाद अप्रैल 2022 में थोक महंगाई (Wholesale Inflation) ने भी नया रिकॉर्ड बना दिया. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने थोक महंगाई की दर 15.08 फीसदी रही. साल भर पहले यानी अप्रैल 2021 में थोक महंगाई की दर 10.74 फीसदी थी.

PM Modi ने कहा, 5G टेक्नीक से इकोनॉमी को होगा 450 अरब डॉलर का फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को 5G टेक्नोलॉजी की तारीफ करते हुए, बयान दिया कि अगले डेढ़ दशकों में 5जी से देश की अर्थव्यवस्था में 450 अरब डॉलर का योगदान होने वाला है और इससे देश की प्रगति और रोजगार निर्माण के अवसर को गति मिलेगी. TRAI के रजत जयंती समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए PM Modi ने यह भी कहा कि 21वीं सदी में कनेक्टिविटी, देश की प्रगति की गति को निर्धारित करेगी.

यह भी पढ़ें: PM Modi ने कहा, 5G टेक्नीक से इकोनॉमी को होगा 450 अरब डॉलर का फायदा

Petrol-Diesel Price: एक बार फिर बढ़ाए जाएंगे Petrol-Diesel के दाम? तेल कंपनियों ने बताई यह वजह
देश में अप्रैल के महीने से ही Petrol-Diesel के दाम स्थिर बने हुए हैं. लेकिन इसमें बढ़ोतरी होने वाली है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर लगा ब्रेक हटा सकती हैं. सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर अभी उन्हें पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 25 रुपये प्रति लीटर का घाटा हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: एक बार फिर बढ़ाए जाएंगे Petrol-Diesel के दाम? तेल कंपनियों ने बताई यह वजह

Inflation Hike: SBI का अनुमान अभी और बढ़ेगी महंगाई, भारी पड़ेगा EMI चुकाना
SBI के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि महंगाई अभी और भी बढ़ेगी. SBI के अर्थशास्त्रियों का मानना है कि आगे रेपो रेट को और भी बढ़ाया जा सकता है. SBI के मुताबिक RBI अगस्त तक Repo Rate में अभी 0.75 फीसदी तक की और वृद्धि कर सकता है. रेपो रेट में इजाफे होम लोन समेत कई तरह के लोन महंगे हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Inflation Hike: SBI का अनुमान अभी और बढ़ेगी महंगाई, भारी पड़ेगा EMI चुकाना 

Pawan Hans sell: बिक्री पर उठ रहे सवालों के बाद सरकार ने लगाई पवनहंस को बेचने पर रोक!
हेलीकॉप्टर कंपनी पवन हंस (Pawan Hans) की बिक्री पर केंद्र ने रोक लगा दी है. मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (Star9 Mobility Pvt Ltd) के बैकग्राउंड पर उठे सवालों के बीच केंद्र ने ये निर्णय लिया. बता दें कि, अप्रैल में पवन हंस को बेचने की मंजूर मिली थी.

यह भी पढ़ें: Pawan Hans sell: बिक्री पर उठ रहे सवालों के बाद सरकार ने लगाई पवनहंस को बेचने पर रोक!

LIC IPO: निवेशकों को तगड़ा झटका, शेयर बाजार में गिरावट के साथ लिस्ट हुआ LIC
LIC के Share आज ओपन मार्केट में लिस्ट हो गए. हालांकि शेयर बाजार में LIC की शुरुआत ठीक नहीं हुई. BSE पर LIC का शेयर 8.62 फीसदी की गिरावट के साथ लिस्ट हुआ. वहीं NSE पर LIC का शेयर 8.11 फीसदी गिरावट के साथ लिस्ट हुआ.

मंगलवार को महंगा हुआ Gold-Silver, जानें आज का भाव
मंगलवार को Gold-Silver की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. सोमवार को 10 ग्राम सोने के कीमत 50,752 रुपये हो गई. वहीं चांदी की कीमत भी इजाफे के साथ 61,239 प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई.

डॉलर के मुकाबले Indian Rupee में आई रिकॉर्ड गिरावट
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को करेंसी मार्केट में भारतीय रुपया कमजोरी के साथ खुला. रुपये एक डॉलर के मुकाबले 28 पैसे की गिरावट के साथ अपने एतिहासिक निचले स्तर 77.73 रुपये तक जा लुढ़का है.

गर्मी से राहत के लिए Indain Railway ने शुरू की 12 नई AC ट्रेनें
भीषण गर्मी के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने 12 नई एसी लोकल ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है. कुल 32 लोकल ट्रेन गर्मी में यात्रियों को राहत देने के लिए अगल-अलग रूट पर दौड़ेगी. फिलहाल इन ट्रेनों को महाराष्ट्र के मुंबई में शुरू किया गया है. रेलवे के अनुसार ऐसी ट्रेनों की कुल संख्या 20 से बढ़ाकर 32 की जाएगी.

देश दुनिया की LIVE खबरों के लिए यहां CLICK करें

PM ModiIndian RupeeSBILIC IPORBIPetrol and diesel

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study