Billionaire MLAs: ये हैं देश के 10 सबसे रईस नेता, जानें कौन है सबसे अमीर और किसके पास है सबसे कम दौलत

Updated : Jul 21, 2023 18:03
|
Editorji News Desk

Billionaire Netas of India: भारत में सबसे अमीर नेताओं की बात करें तो कर्नाटक के नेता डीके शिवकुमार के पास सबसे ज्‍यादा संपत्ति है. इनके पास कुल 1,413 करोड़ रुपये की संपत्ति है. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association of Democratic Reforms) की रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट में 28 राज्‍य और दो केंद्रशासित प्रदेश के 4001 सीट के विधायकों की संपत्ति का विश्‍लेषण किया गया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सबसे कम संपत्ति एक बीजेपी विधायक के पास है जो कि 1,700 रुपये है. ये विधायक पश्चिम बंगाल से हैं. सबसे अमीर नेताओं में चार कांग्रेस से हैं, और तीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हैं. 

इन नेताओं के पास सबसे ज्‍यादा दौलत 

1. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के पास कुल 1,413 करोड़ रुपये की संपत्ति है जो कि कर्नाटक के कनकपुरा से विधायक हैं
2. कांग्रेस नेता केएच पुट्टस्वामी गौड़ा की कुल संपत्ति 1,267 करोड़ रुपये है जो कर्नाटक के गौरीबिदानुर से विधायक हैं
3. कांग्रेस नेता प्रियकृष्ण के पास कुल 1,156 करोड़ रुपये की संपत्ति है जो कि कर्नाटक के गोविंदराजनगर से विधायक हैं
4. तेलगु देशम पार्टी के नेता एन चंद्रबाबु नायडू के पास कुल 668 करोड़ की दौलत है जो कि आंध्र प्रदेश के कुप्पम से विधायक हैं
5. बीजेपी नेता जयंतीभाई सोमभाई पटेल के पास 661 करोड़ रुपये की दौलत है जो गुजरात के मानसा से विधायक हैं
6. कांग्रेस नेता सुरेश बीएस के पास 648 करोड़ रुपये की दौलत है जो कर्नाटक के हेब्बल से विधायक हैं 
7. YSRCP पार्टी के नेता वाईएस जगमोहन रेड्डी के पास कुल दौलत 510 करोड़ रुपये है जो आंध्र प्रदेश के पुलिवेन्दुला से विधायक हैं
8. भाजपा नेतापराग शाह के पास कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपये है जो महाराष्‍ट्र घाटकोपार ईस्‍ट से विधायक हैं 
9. कांग्रेस नेताटीएस बाबा के पास 500 करोड़ की संपत्ति है जो छत्तीसगढ़ से विधायक हैं 
10. भाजपा विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा के पास 441 करोड़ की दौलत है, जो महाराष्ट्र के मालाबार हिल से विधायक हैं 

सबसे कम संपत्ति वाले MLA

1. बीजेपी नेता निर्मल कुमार धारा के पास सबसे कम सिर्फ 1,700 रुपये की संपत्ति है जो पश्चिम बंगाल के इंडस से विधायक हैं
2. मकरंदा मुदुली की कुल संपत्ति 15,000 रुपये है जो ओडिशा के रायगडा से विधायक हैं
3. आम आदमी पार्टी के नेता नरिंदर पाल सिंह सावना के पास कुल संपत्ति 18,370 रुपये है जो पंजाब के फाजिल्‍का से विधायक हैं
4. आप नेता नरिंदर कौर भारज के पास कुल संपत्ति 24,409 रुपये है जो पंजाब के संगरूर से विधायक हैं
5. जेएमएम नेता मंगल कालिंदी के पास कुल संपत्ति 30,000 रुपये है जो झारखंड के जुगसलाई से विधायक हैं.

 

Billionaire

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study