आने वाले महीने यानी कि, फरवरी में कुछ अहम नियम बदलने जा रहे हैं, जिसका आपकी डेली लाइफ पर भी असर देखने को मिलेगा. इनमें LPG Cylinder की कीमतों से लेकर Banking से जुड़े नियम तक शामिल हैं.
IMPS नियमों में बदलाव- SBI में अब दो लाख रुपये तक के IMPS पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा. RBI द्वारा IMPS की लिमिट बढ़ाकर पांच लाख रुपये तक किए जाने के बाद SBI ने भी इसे 5 लाख कर दिया है.
यह भी पढ़ें: फरवरी में इन तारीखों पर रहेगा Banking Holiday, चेक करें पूरी लिस्ट
अगर कोई ग्राहक YONO SBI जैसे डिजिटल चैनल से पांच लाख रुपये तक का IMPS करता है तो उससे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
LPG सिलेंडर की कीमतें- Oil Marketing कंपनियों द्वारा हर महीने के एक तारीख को रसोई गैस सिलेंडर और कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतें तय की जाती हैं. ऐसे में यद देखना अहम है कि 1 फरवरी को LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में क्या बदलाव हो सकता है.
Budget 2022- 1 फरवरी का दिन पूरे देश के लिए काफी अहम साबित होने वाला है, क्योंकि इसी दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी.