ई-कॉमर्स कंपनी Meesho ने सोमवार को अपने सभी कर्मचारियों को उनकी पसंद की जगह से काम करने की सुविधा स्थायी तौर पर देने की घोषणा की है.
Meesho ने एक बयान में कहा कि कर्मचारी घर, दफ्तर या अपनी पसंद के किसी अन्य स्थान से भी काम कर सकते हैं. कर्मचारियों को यह सुविधा स्थायी तौर पर दी जाएगी. Meesho देशभर में दफ्तर खोलने की योजना पर भी काम करेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में सस्ती हुई शराब, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
मीशो, लार्ज इंप्लॉई बेस वाली जगहों और कार्यालय से काम की डिमांड वाली जगहों पर सैटेलाइट कार्यालय भी स्थापित करेगी. नए दफ्तर खोलने के बारे में कोई भी फैसला प्रतिभाओं की मांग एवं उनकी संख्या के आधार पर किया जाएगा.
मीशो के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा, हमने इस नए दृष्टिकोण तक पहुंचने से पहले विभिन्न कामकाजी मॉडलों का अध्ययन किया है. भविष्य में यह कामकाजी मॉडल दुनियाभर की प्रतिभाओं को मीशो के लिए काम करने का मौका देगा."
Meesho इस मॉडल के तहत दफ्तर से दूर रहकर काम करने वाले कर्मचारियों को तिमाही बैठकों में भौतिक रूप से शामिल होने और पर्यटन स्थलों की सालाना सैर का भी मौका देगी.