AI Engineers Demand: आने वाले समय में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भविष्य में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. हाल ही में OpenAI के चैटजीपीटी (ChatGPT) टूल के आने से एआई एप्लीकेशन में प्रोफेशनल योग्यता रखने वाले लोगों की डिमांड बढ़ी है. NASSCOM की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 4.16 लाख एआई इंजीनियर्स हैं जो कि ज़रूरत से 51 फीसदी कम है. अभी 2.13 लाख अतिरिक्त एआई इंजीनियर्स की डिमांड है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका और चीन के बाद भारत के पास दुनिया का 16 फीसदी एआई टैलेंट है. फाइनेंस (Finance), एंटरटेनमेंट (Entertainment) और हेल्थकेयर (Healthcare) सेक्टर में AI की बढ़ती मांग के मुताबिक, इंजीनियर नहीं मिल रहे हैं. कई कंपनियां तो इनको डबल सैलरी भी ऑफर कर रही हैं.