हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार साल 2022 की सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. सोमवार को दिन भर का कारोबार खत्म होने के बाद BSE इंडेक्स 1,747.08 अंक की गिरावट के साथ 56,405.84 अंक पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: 'योगी' के कहने पर 20 साल तक फैसले लेती रहीं NSE की पूर्व MD, लगा तीन करोड़ का जुर्माना
वहीं NSE इंडेक्स निफ्टी भी, 531.95 अंक के नुकसान से 16,842.80 अंक पर बंद हुआ. Sensex में 3 फीसदी और निफ्टी में 3.06 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. दिन भर की ट्रेडिंग खत्म होने के बाद Sensex Pack में केवल TCS के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.
TCS के अलावा बाकी सभी कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुए. SBI, HDFC, और Tatasteel के शेयरों में पांच फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.