Airport Check-In: Flight से travel के दौरान Hand Baggage से जुड़े नियम बदल दिए गए हैं. भारत के Civil Aviation नियामक BCAS ने एयरलाइंस से कहा है कि यात्रियों को सिर्फ एक हैंडबैग ले जाने की इजाजत दी जाए.
इसके अलावा सिक्योरिटी रेगुलेटर ने एयरलाइन और एयरपोर्ट को इस बारे में एक मेमो जारी किया है. एयरपोर्ट सुरक्षा नियामक का कहना है कि इस नियम के लागू नहीं होने से एयरपोर्ट पर भीड़ काफी बढ़ती है.
मेमो में लिखा गया है कि, ऐसा देखा जाता है कि, यात्री स्क्रीनिंग प्वाइंट पर दो-तीन हैंड बैग लेकर आते हैं. इस वजह से क्लियरेंस में वक्त लगता है. कई बार यात्रियों को लंबी कतार में खड़ेरहना पड़ता है. जिस वजह से दूसरे यात्रियों को भी परेशानी होती है.
इस वजह से एक हैंड लाने का सर्कुलर जारी कर लोगों को सूचित किया जा रहा है और उनको इस नियम का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.बदल गया है Flight से travel के दौरान Hand Bagage से जुड़ा नियम, अब केवल एक हैंड बैग की इजाजत