EPFO ने PF में जमा रकम पर ब्याज दर (Interest rate Increase) को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है. मंगलवार को हुई CBT की बैठक में ब्याज दर बढ़ाने का फैसला लिया गया जिससे करीब 6 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते साल EPFO की हुई अच्छी कमाई के बाद ही ब्याज दर बढ़ाने पर सहमति बनी.
Supreme Court ने बैंको को दिया झटका, पक्ष सुने बिना खातों को फ्रॉड घोषित न करें
अहम ये है कि CBT की बैठक में लिया गया ये फैसला सहमति के लिए वित्त मंत्रालय (Finance Minister) के पास भेजा जाएगा और वहां से हरी झंडी मिलने के बाद 2022-23 के लिए EPFO में जमा रकम पर ब्याज PF अकाउंट होल्डर्स (Account Holders) के खातों में जमा कर दी जाएगी.