Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन का भाव $59000 के नीचे चला गया हैं. बिटकॉइन (BitCoin) के भाव अभी भी 60 हजार डॉलर के मनोवैज्ञानिक लेवल के नीचे ही हैं. बिटकॉइन ग्रीन जोन में होते हुए भी इसकी स्थिति कमजोर हुई है. मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सभी क्रिप्टोकोर्रेंसी ग्रीन जोन में हैं. अमेरिकी फेड ने रेट हाइक नहीं किया है, इसके बावजूद बुधवार को स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ में ताबड़तोड़ निकासी हुई है. 11 जनवरी से फंड्स की ट्रेडिंग शुरू हुई है, तब से बुधवार को 11 ईटीएफ से 56.3 करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड निकासी हुई है.
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है. कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 8670 करोड़ डॉलर यानी (7.24 लाख करोड़ रुपये) के क्रिप्टो करेंसी का लेनदेन हुआ है. जो पिछले दिन की तुलना में 16.37% कम रहा है. पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.59 फीसदी कमजोर हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 52.42 फीसदी हिस्सेदारी है.
क्रिप्टो के मौजूदा भाव , बिटक्वॉइन (BitCoin) -58,135.80 डॉलर, एथेरियम (Ethereum) -2,996.86 डॉलर, टेथर (Tether)- 0.9998 डॉलर, बीएनबी (BNB)- 556.04 डॉलर, सोलाना (Solana)- 134.56 डॉलर, यूएसडी क्वॉइन (USD Coin)1.0 डॉलर , एक्सआरपी (XRP)- 0.5153 डॉलर, डॉगक्वॉइन (DogeCoin)- 0.1309 डॉलर, टॉनक्वॉइन (TonCoin)- 4.87 डॉलर, कार्डानो (Cardano)- 0.4541 डॉलर
सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय