Arhar Dal Price Hike: देश में अरहर दाल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अरहर दाल की कीमत दिसंबर 2022 में 100 रु. के आसपास थी जो कि अब 129 रु. हो गई है. केंद्र सरकार का मानना है दाल की बढ़ती कीमतों के पीछे इसका अवैध भंडारण है.
बता दें कि मार्च में जब अरहर दाल की कीमत 120 रु. से अधिक हो गई थी तो सरकार ने स्टॉक लिमिट तय की थी यानि कि एक लिमिट से अधिक दाल के भंडारण पर रोक लगा दी थी. लेकिन इसके बावजूद भी कीमतों में कमी नहीं आई. फिलहाल, दिल्ली में अरहर दाल की कीमत 128 रु./ किलो, जयपुर में 129 रु. और पटना व भोपाल में 123 रु./ किलो है.