Tesla Factory in India: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में सालाना 5 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सालाना कैपेसिटी वाली फैक्ट्री लगाना चाहती है. टेस्ला ने इसके लिए भारत सरकार से चर्चा शुरू कर दी है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में टेस्ला की इन इलेक्ट्रिक कारों की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपए होगी. बता दें कि अभी तक टेस्ला ने इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने सरकार से देश में खुद के ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक सप्लाई चेन स्थापित करने और इंसेंटिव व टैक्स में छूट को लेकर चर्चा की है.
रिपोर्ट में एक गवर्नमेंट ऑफिसर ने बताया कि टेस्ला एग्जीक्युटिव्स ने भारत में अपना इकोसिस्टम लाने की इच्छा जताई है. वहीं, सरकार ने कंपनी से देश की मौजूदा ऑटो कॉम्पोनेंट सप्लाई चेन का मूल्यांकन करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने लॉन्च की नई कंपनी xAI, चैटजीपीटी और बार्ड जैसे एआई टूल को देगी टक्कर
एक सीनियर गवर्नमेंट ऑफिशियल ने बताया कि हमने टेस्ला से उनकी जरूरतों के बारे में पूछा है और उनसे अपील की है कि इंडियन इकोसिस्टम से अपनी जरूरतों को पूरा करें. लेकिन कंपनी के पास खुद के सप्लायर्स हैं. यह शुरुआती चर्चा है, इसलिए हमें उम्मीद है कि इस बारे में आगे बात बनेगी.
हाल ही में दिल्ली में सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की मीटिंग में टेस्ला ने कहा था कि वह अपने सप्लायर्स को भारत लाना चाहेगी.
बता दें कि पिछले महीने ही एलन मस्क ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की थी जिसके बाद मस्क ने कहा था कि कंपनी “जितनी जल्दी संभव हो सके” भारत में होगी. भारत में सस्टेनेबल एनर्जी में सौर और पवन ऊर्जा की अच्छी संभावनायें हैं. इसमें इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस करने और बैटरी में एनर्जी स्टोरेज की कैपेसिटी भी है.