Tesla in India : अमेरिका के अरबपति और दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क भारत का दौरा करने वाले है. लंबे समय से भारत में टेस्ला कार को लांच करने पर बात चल रही है. एलन मस्क इसी सिलसिले में भारत आ रहे है. अपने दौरे में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे मस्क. माना जा रहा है मुलाकात के बाद कुछ बड़ी घोषणा कर सकते है एलन मस्क. अगर टेस्ला कार की भारत में बिक्री शुरू की गई तो कितनी होगी कार की कीमत इस बात का कयास लोग लगाने में जुटे है. इसी बीच कार बेचने वाली ई - कॉमर्स कंपनियों के हिसाब से टेस्ला की कार 70 लाख रुपये के आस-पास मिलने की आशंका जताई गई है. भारत की नई ईवी पॉलिसी की कुछ शर्तें अगर पूरी होती है तो भारतीयों को टेस्ला कार काफी सस्ते में मिल सकती है.
ई- कॉमर्स वेबसाइट कारवाले पर मौजूद जानकारी के अनुसार, टेस्ला की ‘मॉडल 3’ भारत में 70 लाख रुपये में बाजार में मिलने आशंका जताई गई है. इसके अलावा टेस्ला की वैरिएंट मॉडल ‘एस’ की भी कीमत 70 लाख रुपये तक आंकी गई है. दूसरी ई कॉमर्स वेबसाइट कारदेखो पर मौजूद डिटेल्स के अनुसार टेस्ला की साइबरट्रक 50.70 लाख रुपये और टेस्ला मॉडल 2 की कीमत 45 लाख रुपये हो सकती है.
पिछले महीने भारत ने नई ईवी पारित की थी, जिसके तहत भारत में कम से कम 50 करोड़ डॉलर का निवेश करने वाली और फैक्ट्री लगाने वाली ईवी कंपनी को पूरी तरह से बनी कारों के आयात पर इंपोर्ट ड्यूटी 100 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दी जाएगी। इस गणित के हिसाब से देखें तो टेस्ला की ‘मॉडल 3’ अगर 70 लाख रुपये में बनती है तो नई ईवी पॉलिसी की शर्तों को पूरा होने पर भारत में यह करीब 40.25 लाख रुपये के आस-पास खरीदी जा सकती है.