Tata IPO: टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO को लेकर सामने आईं बड़ी जानकारियां, इन निवेशकों के लिए 10% हिस्सा रिजर्व

Updated : Oct 05, 2023 16:51
|
Editorji News Desk

Tata Technologies IPO: करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ आ रहा है. निवेशक लंबे समय से इस आईपीओ का इंतज़ार कर रहे हैं. टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के आईपीओ को लेकर नई जानकारी सामने आई है. दरअसल कंपनी ने सेबी में 3 अक्टूबर को नया Addendum दस्तावेज जमा कराया है जिसके मुताबिक टाटा टेक के आईपीओ में 10 फीसदी इक्विटी शेयर टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd) के शेयरहोल्डर्स के लिए रिजर्व हो सकते हैं. कंपनी ने बताया है कि टाटा मोटर्स के एलिजिबल शेयरहोल्डर इस रिजर्व कैटेगरी के तहत 2 लाख रुपये तक की बोली ही लगा पाएंगे.

नए डॉक्युमेंट के मुताबिक, आईपीओ के ज़रिए 9.57 करोड़ शेयर ऑफर किए जायेंगे. आईपीओ की फेस वैल्यू 2 रुपए प्रति शेयर तय की गई है. आईपीओ में टाटा मोटर्स ऑफर फोर सेल के जरिए 8.11 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में है. 

ये भी पढ़ें: जल्द आने वाले आईपीओ की लिस्ट; टाटा टेक समेत जान लें इन कंपनियों के नाम

कौन -कौन बेच रहा शेयर?

अल्फा टीसी (Alpha TC Holdings Pte) और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड (Tata Capital Growth Fund) भी टाटा टेक्नोलॉजीज में अपनी हिस्सेदारी कम करने जा रही है. आईपीओ में अल्फा टीसी 9.71 करोड़ शेयर और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 148.58 लाख शेयर बेचेगी. बता दें कि कंपनी ने प्रस्तावित आईपीओ के लिए जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट और बोफा सिक्योरिटीज को लीड मैनेजर बनाया है.

बता दें कि टाटा ग्रुप का आखिरी आईपीओ 2004 में आया था. टाटा टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है जो इंजीनियरिंग सर्विस ऑफर करती है. ये एयरोस्पेस, ऑटो, इंडस्ट्रियल हैवी मशीनरी और अन्य इंडस्ट्रीज को प्रोडक्ट डेवलपमेंट सॉल्यूशंस सर्विसेज उपलब्ध कराती है. 

ये भी पढ़ें: इरडा का प्रस्तावित बीमा सुगम क्या है? इंश्योरेंस सेक्टर में UPI जैसी क्रांति लाएगा ये!
 

 

Tata group

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study