Tata Motors Price Hike: अगर आप भी टाटा की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अब इसके लिए आपको अधिक खर्च करना पड़ेगा. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज यानी 3 जुलाई को ऐलान किया कि वह अपने पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की कीमतें बढ़ाने जा रही है. ये बढ़ी हुई कीमतें 17 जुलाई से कंपनी की सभी ICE इंजन वाली कारों और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स दोनों पर लागू होंगी.
टाटा मोटर्स की अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट वाली कारों की कीमतों में एवरेज 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. कंपनी ने प्राइस में बढ़ोतरी के लिए ओवरऑल इनपुट कॉस्ट यानी कार की मेकिंग कॉस्ट बढ़ने को जिम्मेदार ठहराया है.
कंपनी ने अपने ग्राहकों को कुछ राहत देने के लिए घोषणा की है कि जो लोग 16 जुलाई तक कारों की बुकिंग करते हैं और 31 जुलाई तक डिलीवरी पाते हैं, उन्हें पुरानी कीमतें और ऑफर का लाभ मिलेगा.
बता दें कि टाटा मोटर्स ने इस साल तीसरी बार पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतें बढ़ाई हैं. इससे पहले फरवरी और अप्रैल में कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया था. 1 अप्रैल से कमर्शियल व्हीकल्स (Commercial Vehicles) की कीमतें 5% और फरवरी में सभी ICE पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतें एवरेज 1.2% बढ़ाने का ऐलान किया था.
लाइव मिंट के मुताबिक, हाल ही में टाटा मोटर्स की तरफ से जारी बिक्री के आंकड़ों से पता चलता है कि जून में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर एक फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. इस साल जून में कंपनी ने 80,383 वाहनों की बिक्री की थी, वहीं, जून 2022 में ये 79,606 यूनिट थी.