मार्केट में CNG कारों की बढ़ती डिमांड के बीच Tata Motors ने Tiago और Tigor के CNG मॉडल्स लॉन्च किए हैं. Tiago iCNG चार वैरिएंट में उपलब्ध है. इसमें XE, XM, XT और XZ+ वैरिएंट शामिल हैं. Tigor iCNG दो वेरिएंट में आती है. इसमें XZ और XZ+ वैरिएंट शामिल हैं.
Tata Tigor CNG और Tiago CNG कारों में सुरक्षा के लिए डुअल एयर बैग, डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम है.लुक्स और कम्फर्ट के मामले में, दोनों मॉडल अपने पेट्रोल वैरिएंट की तरह से हैं. दोनों ही कारों के सीएनजी मॉडल 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होते हैं जो 73 बीएचपी की ताकत के साथ आएंगे. दोनों ही कारें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें: Vijay Mallya: जानिये क्यों लंदन के आलीशान घर से निकाला जाएगा विजय माल्या को
Tata Motors की इन दोनों ही CNG कारों का मुकाबला, Maruti Suzuki की, Celerio से होगा. Tiago iCNG की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये है. Tigor CNG की शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 7.69 लाख रुपये है.