सुपरटेक (Supertech) के चेयरमैन आरके अरोड़ा (RK Arora) को गिरफ्तार (ED Arrest) कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी पीएमएलए के तहत हुई है. ईडी ने सुपरटेक के मालिक अरोड़ा समेत कंपनी से जुड़े कुछ डायरेक्टर्स को समन जारी कर पूछताछ की थी. इनके खिलाफ दिल्ली, हरियाणा और यूपी के अलग अलग जगहों में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. ईडी ने इन मामलों में जांच की और पाया कि फ्लैट्स के नाम पर सुपरटेक ने बायर्स से काफी पैसे ऐठे हैं लेकिन उन्हें पजेशन नहीं दिया गया है. इसके अलावा अलग अलग प्रोजेक्ट के नाम पर बैंकों से लोन लिये गए हैं और इस दौरान नियमों की अनदेखी की गई.
सुपरटेक के डायरेक्टर्स पर आरोप है कि उनलोगों ने रियल एस्टेट परियोजनाओं में बुक किए गए फ्लैटों के लिए एडवांस के रूप में संभावित खरीदारों से धन इकट्ठा करके लोगों को धोखा देने की आपराधिक साजिश में शामिल थे और खरीदारों को समय पर पजेशन नहीं दी.