सुपरटेक बिल्डर (supertech builder) की अधूरी परियोजनाओं में सिंगापुर की ऑप ट्री कंपनी (op tree company singapore)1200 से 1600 करोड़ रुपये निवेश करने को तैयार है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को इसकी जानकारी कंपनी पर नियुक्त आईआरपी ने दी है. कोर्ट इस प्रस्ताव को मंजूरी देता है तो सुपरटेक बिल्डर के प्रोजेक्ट को रफ्तार मिलेगी. इससे अटकी परियोजनाएं (stuck projects) पूरी हो सकेंगी. वहीं, इस प्रस्ताव का बैंकों ने विरोध किया है. फिलहाल बुधवार को इस मामले में ही सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
ये भी पढ़ें : Donald Trump: ट्रंप पर 'पॉर्न स्टार' मामले में चलेगा केस, ज्यूरी ने दी मंजूरी...हो सकती है गिरफ्तारी