पाकिस्तान में एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक को सफाई देनी पड़ी है. दरअसल , पाकिस्तान में 1,000 रुपये के कुछ गलत प्रिंटेड बैंक नोट कमर्शियल बैंकों को जारी किए गए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो शूट करने वाला व्यक्ति कैमरे के सामने नहीं आया लेकिन उसने खुद को कराची के मॉडल कॉलोनी में नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान (एनबीपी) का ब्रांच मैनेजर बताया है.अपने हाथ में गलत छपे हुए नोट दिखाते हुए, उस व्यक्ति ने कहा कि उन्हें 1,000, 500 और 5,000 रुपये के नए नोट मिले हैं. हालांकि गलत छपे हुए नोट सामने से बिल्कुल सही दिख रहे है , लेकिन जब नोटों को पलटा तो पीछे की तरफ छपाई अधूरी दिख रही थी.
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के एक प्रवक्ता ने कहा है कि, जिन कमर्शियल बैंकों और लोगों को गलत छपे हुए नोट मिले हैं, वे उन्हें उन बैंक शाखाओं में बदल सकते हैं जहां से उन्हें ऐसे नोट मिले हैं.
जब वीडियो की सत्यता को वेरीफाई करने के लिए एनबीपी से संपर्क किया गया, तो एक अधिकारी ने कहा कि मामला हायर मैनेजमेंट के ध्यान में लाया गया है और जांच चल रही है.
एसबीपी अधिकारी ने आगे कहा कि जारी किए गए नोटों में अभी भी उनकी सुरक्षा विशेषताएं पुख्ता है हैं और जब लोग गलत प्रिंटेड नोटों को बदलने के लिए आएंगे तो सार्वजनिक काउंटरों पर अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की जाएगी.
आगे उन्होंने कहा है प्रिंटिंग प्रेस लाखों नोट छापती है, वहीं गुणवत्ता की दोबारा जांच करने और गलत छपे नोटों को खारिज करने के लिए एक मजबूत प्रणाली होने के बावजूद, कुछ गलत छपे नोटों का गलती से प्रसार होने की संभावना फिर भी बनी रहती है.