स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने छापे अधूरे नोट, नोटों का वीडियो हुआ वायरल

Updated : Mar 14, 2024 18:51
|
Editorji News Desk

पाकिस्तान में एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक को सफाई देनी पड़ी है. दरअसल , पाकिस्तान में 1,000 रुपये के कुछ गलत प्रिंटेड बैंक नोट कमर्शियल बैंकों को जारी किए गए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो शूट करने वाला व्यक्ति कैमरे के सामने नहीं आया लेकिन उसने खुद को कराची के मॉडल कॉलोनी में नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान (एनबीपी) का ब्रांच मैनेजर बताया है.अपने हाथ में गलत छपे हुए नोट दिखाते हुए, उस व्यक्ति ने कहा कि उन्हें 1,000, 500 और 5,000 रुपये के नए नोट मिले हैं. हालांकि गलत छपे हुए नोट सामने से बिल्कुल सही दिख रहे है , लेकिन जब नोटों को पलटा तो पीछे की तरफ छपाई अधूरी दिख रही थी.

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के प्रवक्ता का बयान

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) के एक प्रवक्ता ने कहा है कि, जिन कमर्शियल बैंकों और लोगों को गलत छपे हुए नोट मिले हैं, वे उन्हें उन बैंक शाखाओं में बदल सकते हैं जहां से उन्हें ऐसे नोट मिले हैं.

जांच में जुटी स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान 

जब वीडियो की सत्यता को वेरीफाई करने के लिए एनबीपी से संपर्क किया गया, तो एक अधिकारी ने कहा कि मामला हायर मैनेजमेंट के ध्यान में लाया गया है और जांच चल रही है.

एसबीपी अधिकारी ने आगे कहा कि जारी किए गए नोटों में अभी भी उनकी सुरक्षा विशेषताएं पुख्ता है हैं और जब लोग गलत प्रिंटेड नोटों को बदलने के लिए आएंगे तो सार्वजनिक काउंटरों पर अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की जाएगी.

आगे उन्होंने कहा है प्रिंटिंग प्रेस लाखों नोट छापती है, वहीं गुणवत्ता की दोबारा जांच करने और गलत छपे नोटों को खारिज करने के लिए एक मजबूत प्रणाली होने के बावजूद, कुछ गलत छपे नोटों का गलती से प्रसार होने की संभावना फिर भी बनी रहती है.

Notes

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study