SIP Calculator: करोड़पति बनना हर किसी का सपना (everyone dreams of becoming a millionaire) होता है. लेकिन इसके लिए सही प्लानिंग के साथ निवेश (Investment with proper planning) करना जरुरी है. ऐसे में SIP कैलकुलेटर (SIP Calculator) आपकी काफी मदद कर सकता है. ये एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं कि आपको कितने समय में कितना निवेश करना है.
मान लीजिये आप करोड़पति बनने के लिए 15 साल का समय निवेश के लिए चुनते है. ऐसे में अगर आपका सालाना औसत रिटर्न 25 फीसदी हो तो आपको हर महीने सिर्फ 5114 रुपए जमा करने होंगे. वहीं 15 फीसदी का रिटर्न पर 14775 रुपए/माह देना होगा. ऐसे ही 10 फीसदी रिटर्न पर 23928 की एसआईपी करनी होगी.