फ्रांस की कंपनी TotalEnergies ने हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए अदाणी ग्रुप के साथ होने वाले करार को फिलहाल टाल दिया है. TotalEnergies के CEO पैट्रिक पोय्युन ने बुधवार को नतीजों के बाद कॉन्फ्रेंस कॉल में इस बारे में जानकारी दी. TotalEnergies गौतम अडानी की कंपनियों में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक है.
वहीं MSCL ने अनिश्चितताओं के चलते अडानी ग्रुप के फ्री फ्लोट को रिव्यू करेगा. इससे निवेशकों में हड़कंप मच गया है और शेयरों के भाव गिर गए
Gautam Adani: हिंडनबर्ग हमले के बाद अडानी की बाजार में फिर वापसी, शेयरों में जबरदस्त उछाल
आपको बता दें कि शेयर मार्केट में हिचगोले खाने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में शुक्रवार से तेजी लौटी थी. ऐसे में अब कंपनी को बड़ा झटका लगा है