योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयरों में बुधवार को 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पतंजलि फूड्स का शेयर 1,536 रुपए पर पहुंच गया है. शेयर में गिरावट के पीछे का कारण सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई फटकार माना जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को नोटिस जारी किया है. नोटिस में पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही करने पर बात कही है.
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई विज्ञापनों पर रोक
सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद पर कुछ बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाली ट्रेडिशनल आयुर्वेदिक दवाओं के विज्ञापनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
पतंजलि फूड्स ने दी सफाई
पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने 27 फरवरी 2024 को एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान अपनी सफाई दी है. पतंजलि आयुर्वेद का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई टिप्पणी कुछ प्रोडक्ट्स के ऊपर की गई है. जिस पर ये टिप्पणी की गई है ये अलग लिस्टेड इकाई है. पतंजलि फूड्स ( पहले नाम रुचि सोया) पतंजलि आयुर्वेद का ही एक हिस्सा है.
पिछले साल पतंजलि के शेयर में दिखी थी तेजी
पतंजलि फूड्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले साल 65% की तेजी देखी गई थी. पतंजलि के शेयर फरवरी के महीने में करीब 925 रुपए पर थे जो फरवरी साल 2024 में 1534 रुपए तक पहुंच गए.