होली की छुट्टी के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला. आज सुबह के शुरुआती कारोबार के दौरान 9.30 मिनट पर BSE Sensex 130 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 57,998 अंक पर कारोबार कर रहा था.
ठीक इसी वक्त पर NSE Nifty भी 30 अंकों से अधिक की मामूली तेजी के साथ 17,322 अंक पर कारोबार हो रहा था. इस दौरान Sensex Pack में Maruti और Wipro के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ हरे निशान पर रहे.
वहीं Kotakbank, Powergrid और Asianpaints के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान के साथ लाल निशान पर ट्रेडिंग कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: Fuel Price: डीजल की कीमतों में इजाफा, थोक खरीददारों को 25 रुपये लीटर महंगा मिल रहा डीजल