रूस-यूक्रेन झगड़े से गुरुवार को बड़े झटके उबरते हुए, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी कि शुक्रवार को शेयर मार्केट में बहार लौटती दिखाई दी है. शुक्रवार की सुबह शुरुआती कारोबार के दौरान 9 बजकर 22 मिनट पर BSE Sensex 1092.34 अंकों की तेजी के साथ 55,622 प्वाइंट पर कारोबार कर रहा था.
यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine Crisis के चलते 100 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा क्रूड ऑयल, जल्द महंगा हो सकता है पेट्रोल-डीजल
इसी दौरान NSE Nifty भी, 321.50 अंकों की बढ़त लेते हुए 16,569.45 अंक पर ट्रेडिंग करता दिखा. इस दौरान Sensex Pack में सभी कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. Indusind Bank, Tata Steel, और M&M के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.
बता दें कि रूस-यूक्रेन झगड़े के बीच पिछले लंबे वक्त से शेयर मार्केट खस्ताहाल था. गुरुवार को कारोबार बंद होने के बाद Sensex 2700 अंक से ज्यादा और Nifty 500 अंक से ज्यादा डाउन पर बंद हुआ था.