SBI Ecowrap: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के इकनॉमिक रिसर्च डिपार्टमेंट ने देश की अर्थव्यवस्था के बारे में अनुमान जारी किए हैं. एसबीआई इकोरैप (SBI Ecowrap) की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.8 फीसदी रहने की उम्मीद है.
यह भारतीय रिज़र्व बैंक के लगाए गए अनुमान से थोड़ा अधिक है, जिसने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 प्रतिशत आंकी थी. हालाँकि, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने FY24 की तीसरी तिमाही में 6 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया है.
इकोरैप के अनुसार, तीसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में मामूली गिरावट को ध्यान में रखते हुए जी़डीपी को 6.7-6.9 फीसदी की सीमा में बढ़ना चाहिए. SBI रिसर्च टीम ने ये तमाम अनुमान 30 हाई-फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स के आधार पर जारी किए हैं. एसबीआई ने अर्थव्यवस्था के बारे में सही अनुमान लगाने के लिए एक आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क (ANN) मॉडल विकसित किया है, जिसके अनुमान अब तक काफी सटीक रहे हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी-ग्रामीण परिदृश्य में उपभोग के पैटर्न में तेज़ी से वृद्धि हुई है जिस वजह से कॉर्पोरेट इंडिया का प्रदर्शन मजबूत रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए 4,000 सूचीबद्ध संस्थाओं के कॉर्पोरेट परिणाम से पता चलता है कि EBIDTA और PAW दोनों में 30 फीसदी से अधिक की मजबूत वृद्धि हुई है. वहीं, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में राजस्व में लगभग 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
ये भी देखें: सेबी ने निवेशकों को किया सावधान! कहा- हाई रिटर्न वाली कंपनियों के झांसे में न आयें