SBI Ecowrap: तीसरी तिमाही में GDP विकास दर 6.8% तक रहने के आसार, SBI रिपोर्ट में दावा

Updated : Feb 28, 2024 11:58
|
Editorji News Desk

SBI Ecowrap: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के इकनॉमिक रिसर्च डिपार्टमेंट ने देश की अर्थव्यवस्था के बारे में अनुमान जारी किए हैं. एसबीआई इकोरैप (SBI Ecowrap) की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.8 फीसदी रहने की उम्मीद है.

यह भारतीय रिज़र्व बैंक के लगाए गए अनुमान से थोड़ा अधिक है, जिसने वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 6.5 प्रतिशत आंकी थी. हालाँकि, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने FY24 की तीसरी तिमाही में 6 फीसदी की वृद्धि का अनुमान लगाया है.

इकोरैप के अनुसार, तीसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में मामूली गिरावट को ध्यान में रखते हुए जी़डीपी को 6.7-6.9 फीसदी की सीमा में बढ़ना चाहिए. SBI रिसर्च टीम ने ये तमाम अनुमान 30 हाई-फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स के आधार पर जारी किए हैं. एसबीआई ने अर्थव्यवस्था के बारे में सही अनुमान लगाने के लिए एक आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क (ANN) मॉडल विकसित किया है, जिसके अनुमान अब तक काफी सटीक रहे हैं. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि शहरी-ग्रामीण परिदृश्य में उपभोग के पैटर्न में तेज़ी से वृद्धि हुई है जिस वजह से कॉर्पोरेट इंडिया का प्रदर्शन मजबूत रहा है. मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए 4,000 सूचीबद्ध संस्थाओं के कॉर्पोरेट परिणाम से पता चलता है कि EBIDTA और PAW दोनों में 30 फीसदी से अधिक की मजबूत वृद्धि हुई है. वहीं, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में राजस्व में लगभग 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी देखें: सेबी ने निवेशकों को किया सावधान! कहा- हाई रिटर्न वाली कंपनियों के झांसे में न आयें
 

 

SBI

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study