देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक State Bank of India ने बेस रेट और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) बढ़ाने का फैसला कर लिया है. नई दरें 15 मार्च से लागू हो जाएंगे. बैंक तिमाही के आधार पर बेस रेट और BPLR में बदलाव करता है. 15 मार्च से SBI का बेस रेट और BPLR 0.70% बढ़ जाएगा.
ये भी देखें: SVB संकट को लेकर हरकत में आया RBI, बैंको से मांगा इक्विटी एक्सपोजर और SVB डिपॉजिट का हिसाब
इस बदलाव के बाद जहां बेस रेट 10.10% पर आ जाएगा वहीं, BPLR 14.85% हो जाएगा.
ये भी देखें: कमाई की गलत जानकारी पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सख्ती, 31 मार्च है डेडलाइन
SBI बेस रेट और BPLR बढ़ने का असर क्या होगा?
SBI के इस कदम के बाद लोन की ब्याज दरें बढ़ेंगी और EMI में इजाफा भी हो जाएगा.