Zomato Net Profit: फूड एंड ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म ज़ोमैटो (Zomato) के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का रिजल्ट आ चुका है. जोमैटो ने इस दौरान 2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. जब कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी सूचना दी तो कुछ यूजर्स ने जोमैटो के इस प्रॉफिट पर बधाईयां दी ,वहीं कई ने मीम्स और चुटकुले शेयर किए.
जोमैटो का नेट प्रॉफिट 2 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में उसे 186 करोड़ रु. का घाटा हुआ था. जोमैटो के प्रॉफिट वाले ट्वीट पर एक यूजर वीरेंद्र हेगड़े ने लिखा, '2 करोड़ रुपये तो मुझसे ले लेता भाई, इतना घर-घर जाकर खाना पहुंचाने की क्या जरूरत थी.'
इस पर कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इस कमेंट का रिप्लाई किया जिसमें लिखा- Tweet of the day. ROFL!
वहीं, कई लोगों ने ज़ोमैटो और उसकी टीम बधाई भी दी. पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए ज़ोमैटो को बधाई देते हुए दीपिंदर गोयल के प्रयासों की सराहना की. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जोमैटो को सभी निवेशकों और स्टार्टअप के लिए एक उज्ज्वल प्रकाशस्तंभ कहा. इस पर दीपिंदर गोयल ने कहा, थैंक यू सो मच सर.. हमें अपने देश की सेवा में ज़ोमैटो को बिल्ड करने पर गर्व है.
शुक्रवार को जोमैटो का शेयर जून तिमाही नतीजे के बाद 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर करोबार कर रहा है. शेयर करीब 10.50% की तेजी के साथ 95.70 पर ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी ऑल्टो, 45 लाख लोगों ने खरीदी ये गाड़ी