Noida Supertech Twin Tower Owner RK Arora: अवैध तरीके से 200 करोड़ से ज्यादा की लागत से बने ट्विन टावर को रविवार के दिन ठीक 02:30 नोएडा का ट्विन टावर ढहा दिया गया। सेकेंडों के अंदर बहुमंजिला इमारतें मलबे में तब्दील हो गई. कई किलोमीटर दूर तक इसके धुएं का गुब्बार देखा गया. 200 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनी इस टावर्स को गिराने में करीब 20 करोड़ का खर्च आया है. ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल चल रहा है कि आखिर इस टावर को बनाने वाला कौन है? तो आइए जानते हैं ट्विन टावर्स का मालिक कौन है और कैसे उसने इतनी बड़ी इमारत खड़ी कर दी?
इस टावर को बनाने वाली सुपरटेक कंपनी के मालिक आरके अरोड़ा हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरके अरोड़ा 34 कंपनियों के मालिक हैं. ये कंपनियां सिविल एविएशन, कंसलटेंसी, ब्रोकिंग, प्रिंटिंग, फिल्म्स, हाउसिंग फाइनेंस, कंस्ट्रक्शन तक के काम करती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरके अरोड़ा ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर 1995 को इस कंपनी की शुरुआत की थी. आरके अरोड़ा की कंपनी ने नोएडा, मेरठ, दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के करीब 12 शहरों में रियल स्टेट के प्रोजेक्ट लॉन्च किए. कुछ ही सालों में आरके अरोड़ा रियल स्टेट के बड़े बिजनेसमैन के रूप में उभरे.
आज आरके. अरोड़ा अलग-अलग सेक्टर की 34 कंपनियों के मालिक हैं, लेकिन फिर सुपरटेक दिवालिया घोषित हो चुकी है. जी हां, ट्विन टावर के 59 निवेशकों को अभी तक रिफंड नहीं मिला है. 25 मार्च को सुपरटेक के इंसोल्वेंसी में जाने से रिफंड की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. 14 करोड़ रुपये से अधिक का रिफंड दिया जाना बाकी है. इंसोल्वेंसी में जाने के बाद मई में कोर्ट को बताया गया कि सुपरटेक के पास रिफंड का पैसा नहीं है.
इसे भी पढ़ें- Twin Tower Demolition: पलभर में ताश के पत्तों की तरह ढह गया ट्विन टावर, देश के लिए ऐतिहासिक पल