Retail inflation: आम आदमी के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि देश में थोक महंगाई दर के बाद अब खुदरा महंगाई दर में भी गिरावट आई है.
सोमवार को सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.77 फीसदी हो गई है, जो सितंबर महीने में 7.41 फीसदी थी. इसका मुख्य कारण खाद्य उत्पादों के दाम में कमी को बताया जा रहा है.
हालांकि, यह लगातार 10वीं बार है जब CPI पर आधारित खुदरा महंगाई RBI के 6 फीसदी के अपर मार्जिन से ऊपर है. इस साल जनवरी के बाद से अब तक खुदरा महंगाई दर 6 प्रतिशत के ऊपर बनी हुई है. लेकिन, थोड़ी राहत जरूर है क्योंकि 6.77 फीसदी का ये दर अक्टूबर में 3 महीने के निचले स्तर पर है.
.इससे पहले थोक महंगाई दर में भी गिरावट देखी गई.अक्टूबर महीने में थोक महंगाई घटकर 8.39 प्रतिशत पर आ गई, जो सितंबर में 10.7 प्रतिशत पर थी. पिछले 19 महीनों में ये पहला मौका है, जब महंगाई एक अंक में रह गई है.