Reliance AGM 2023: रिलांयस गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को 'जियो एयर फाइबर' (Jio Air Fibre) लॉन्च करेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कंपनी की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग, AGM में इसका ऐलान किया. जियो एयर फाइबर के जरिए घरों और दफ्तरों में बिना वायर के फास्ट ब्रॉडबैंड मिल सकेगा.
जियो एयर फाइबर एक दिन में 1,50,000 कनेक्शन प्रोवाइड कर सकता है. ये फिजिकल फाइबर की तुलना में दस गुना तेजी से ब्रॉडबैंड कनेक्शन दे सकता है. अंबानी ने कहा कि AI हर जगह हर किसी के लिए उपलब्ध होगा. जियो प्लेटफॉर्म सभी डोमेन में इंडिया-स्पेसफिक AI मॉडल और AI-पावर्ड सॉल्यूशन्स के डेवलपमेंट को लीड करना चाहता है. इससे भारतीयों, बिज़नस और सरकार को AI का फायदा मिलेगा.
मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत को AI-रेडी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता है जो एआई की कम्प्यूटेशनल डिमांड को हैंडल कर सके. हम 2000 मेगावाट तक एआई-रेडी कंप्यूटिंग कैपेसिटी बनाने के लिए कमिटेड हैं.
ये भी पढ़ें: नए डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल में क्या है खास, आप पर क्या होगा असर, जानें
इसके अलावा मीटिंग में जियो भारत (Jio Bharat) के बारे में भी खास ऐलान किया. जियो भारत को लेकर आकाश अंबानी ने कहा कि ये छोटे बिज़नस को सपोर्ट करेगा. जियो भारत के जरिए देश में यूपीआई पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा. इसके यूपीआई इंटीग्रेशन से सरकारी सपोर्ट मिलने में भी मदद मिलेगी. बता दें कि जियो भारत की सर्विस केवल 123 रुपए प्रति महीने में मिल सकेगी.
मुकेश अंबानी ने Jio True5G लैब लॉन्च करते हुए कहा कि इससे पार्टनर सॉल्युशंस मुहैया कराने में मदद मिलेगी. फिलहाल ये डेवलपर ट्रांसफॉर्मेशन स्टेज में है.
रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) अब दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा विजिटेड रिटेलर्स में से एक है. रिलायंस रिटेल ने पिछले साल 2,60,364 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: 51,000 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, रोज़गार मेले के तहत पीएम ने सौंपा जॉइनिंग लेटर
मुकेश अंबानी ने कहा कि पिछले साल हमारी सभी कंपनियों में 2.6 लाख लोगों को नौकरी दी गई. उन्होंने बताया कि रिलायंस में मौजूदा समय में ऑनरोल कर्मचारियों की संख्या 3.9 लाख है.
अब नीता अंबानी (Nita Ambani) रिलायंस के बोर्ड का हिस्सा नहीं रहेंगी. ईशा अंबानी (Isha Ambani), आकाश अंबानी (Akash Ambani) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल करने का सिफारिश की गई है. बता दें कि नीता अंबानी रिलांयस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी रहेंगी.
ये भी पढ़ें: दुनिया की इन टॉप 21 कंपनियों पर भारतीयों का राज, एलन मस्क भी हुए प्रभावित