सिर्फ सोमवार से शुक्रवार काम करेंगे बैंक कर्मचारी, शनिवार को रहेंगे बैंक बंद; सैलरी में भी होगी बढ़ोतरी

Updated : Mar 11, 2024 13:20
|
Editorji News Desk

बैंक कर्मचारियों को बहुत जल्द मिल सकती है बड़ी खुशखबरी. अब हफ्ते में 5 दिन काम करेंगे कर्मचारी. DA और सैलरी में भी मिलेगी हाइक.

भारतीय बैंक संघ (आईबीए) और विभिन्न बैंक कर्मचारी संघों के बीच शुक्रवार को बैठक हुई. इस बैठक से सरकारी बैंकों के कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई गई है. आईबीए और बैंक यूनियनों के समझौते के बाद पीएसयू बैंक कर्मचारियों का मासिक वेतन 17 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा, जबकि महंगाई भत्ता (डीए) 8088 अंक के अनुरूप होने की उम्मीद है. वेतन वृद्धि 1 नवंबर 2023 से लागू होगी. आईबीए और विभिन्न बैंक के कर्मचारी यूनियन ने संयुक्त नोट जारी किया , समझौते में एक सप्ताह में 5 दिन काम करने पर भी सहमति बनी, इससे सभी पीएसयू बैंक कर्मचारी को लाभ होगा.

17 प्रतिशत सैलरी में बढ़ौतरी 

भारतीय बैंक संघ और एसोसिएशन के बीच जो सहमति बनी है, उसके हिसाब से बैंक कर्मचारियों की सैलरी 17 प्रतिशत बढ़ने वाली है. बढ़ी हुई सैलरी का लाभ 1 नवंबर 2022 से मिलेगा. जिन ऑफिसर्स ने CAIIB (CAIIB Part-II) को पूरा कर लिया है, उन्हें दो इंक्रीमेंट का लाभ मिलने की आशंका जताई गई है. नया पे स्केल भी 1 नवंबर 2022 से लागू होगा. स्केल-1 से स्केल-7 तक के लिए पे स्केल का दायरा 48,480 रुपये से 1,73,860 रुपये के बीच रहेगा.

महंगाई भत्ते (DA) में भी बढ़ौतरी 

आईबीए और बैंक कर्मचारी संघ समझौते के बाद, पीएसयू बैंक कर्मचारियों के नए वेतनमान में 8088 अंकों के डीए (DA ) का विलय होना तय है.

नए वेतनमान का निर्माण 8088 अंकों के महंगाई भत्ते और उस पर अतिरिक्त भार को जोड़कर किया गया है. 3.22% के अतिरिक्त भार के साथ, महंगाई भत्ते के 30.38% के जोड़ने के बाद, मूल वेतन पर प्रभावी भार 4.20% है." यह संयुक्त घोषणा में बताया गया है.

मिलेगी हफ्ते में दो दिन की छुट्टी 

फिलहाल, बैंक कर्मचारियों को महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है. बैंक कर्मचारी लंबे समय से हर शनिवार की छुट्टी की मांग कर रहे थे.इस बात आईबीए और बैंक कर्मचारी संघ पर सहमति बन गई है. इसके अमल में आने के बाद बैंक कर्मचारियों को हर हफ्ते पांच दिन मिलेगी छुट्टी.

 

PSU Banks

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study