बैंक कर्मचारियों को बहुत जल्द मिल सकती है बड़ी खुशखबरी. अब हफ्ते में 5 दिन काम करेंगे कर्मचारी. DA और सैलरी में भी मिलेगी हाइक.
भारतीय बैंक संघ (आईबीए) और विभिन्न बैंक कर्मचारी संघों के बीच शुक्रवार को बैठक हुई. इस बैठक से सरकारी बैंकों के कर्मचारियों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई गई है. आईबीए और बैंक यूनियनों के समझौते के बाद पीएसयू बैंक कर्मचारियों का मासिक वेतन 17 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा, जबकि महंगाई भत्ता (डीए) 8088 अंक के अनुरूप होने की उम्मीद है. वेतन वृद्धि 1 नवंबर 2023 से लागू होगी. आईबीए और विभिन्न बैंक के कर्मचारी यूनियन ने संयुक्त नोट जारी किया , समझौते में एक सप्ताह में 5 दिन काम करने पर भी सहमति बनी, इससे सभी पीएसयू बैंक कर्मचारी को लाभ होगा.
भारतीय बैंक संघ और एसोसिएशन के बीच जो सहमति बनी है, उसके हिसाब से बैंक कर्मचारियों की सैलरी 17 प्रतिशत बढ़ने वाली है. बढ़ी हुई सैलरी का लाभ 1 नवंबर 2022 से मिलेगा. जिन ऑफिसर्स ने CAIIB (CAIIB Part-II) को पूरा कर लिया है, उन्हें दो इंक्रीमेंट का लाभ मिलने की आशंका जताई गई है. नया पे स्केल भी 1 नवंबर 2022 से लागू होगा. स्केल-1 से स्केल-7 तक के लिए पे स्केल का दायरा 48,480 रुपये से 1,73,860 रुपये के बीच रहेगा.
आईबीए और बैंक कर्मचारी संघ समझौते के बाद, पीएसयू बैंक कर्मचारियों के नए वेतनमान में 8088 अंकों के डीए (DA ) का विलय होना तय है.
नए वेतनमान का निर्माण 8088 अंकों के महंगाई भत्ते और उस पर अतिरिक्त भार को जोड़कर किया गया है. 3.22% के अतिरिक्त भार के साथ, महंगाई भत्ते के 30.38% के जोड़ने के बाद, मूल वेतन पर प्रभावी भार 4.20% है." यह संयुक्त घोषणा में बताया गया है.
फिलहाल, बैंक कर्मचारियों को महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है. बैंक कर्मचारी लंबे समय से हर शनिवार की छुट्टी की मांग कर रहे थे.इस बात आईबीए और बैंक कर्मचारी संघ पर सहमति बन गई है. इसके अमल में आने के बाद बैंक कर्मचारियों को हर हफ्ते पांच दिन मिलेगी छुट्टी.