RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (Monetary Policy Committee) की तीन दिन चलने वाली मीटिंग आज यानी 6 जून से शुरू हो रही है. 8 जून को आरबीआई इस मीटिंग में लिए गए फैसलों का ऐलान करेगा. आरबीआई रेपो रेट को बढ़ाएगा या कम करेगा, इसे लेकर आर्थिक जानकारों का मानना है कि इस मीटिंग में भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा.
मिंट के मुताबिक, एसबीआई के ग्रुप चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (Chief Economic Advisor) सौम्य कांति घोष का मानना है कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए महंगाई का अनुमान भी कम हो सकता है.
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस के मुताबिक, आरबीआई इस मीटिंग में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं कर सकता है जिससे रेपो रेट 6.5 फीसदी पर ही बनी रह सकती है.
वहीं, यस बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट इंद्रनील पान ने कहा “ हाल ही में जारी हुए जीडीपी के आंकड़ों से पता चलता है कि प्राइवेट कंजम्प्शन एक्सपेंडिचर के कम होने के बावजूद अर्थव्यवस्था में लचीलापन है. साल-दर-साल हेडलाइन सीपीआई इनफ्लेशन में भी कमी आई है.''
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशीष पांडेय के मुताबिक, आरबीआई रेपो रेट में बदलाव करने से पहले अपनी इंतजार करो और देखो की नीति पर कायम रह सकता है.
बता दें कि आरबीआई ने मई 2022 से फरवरी 2023 तक दरों में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अप्रैल में हुई MPC की मीटिंग में रेपो रेट में बदलाव नहीं किया गया था जो कि 6.50 फीसदी पर बनी हुई है. मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग हर दो महीने में होती है.